Deoghar : झारखंड आंदोलन के पुरोधा और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर देवघर में महागठबंधन के घटक दलों ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की. राजद और झामुमो की जिला इकाइयों ने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये गुरुजी को याद किया और उनके योगदान को नमन किया.
राजद की श्रद्धांजलि सभा, गुरुजी के आंदोलनकारी दौर को किया गया याद
राजद जिला कमेटी की ओर से जहाटी स्थित विधायक सुरेश पासवान के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि शिबू सोरेन का देवघर और बाबानगरी से गहरा जुड़ाव रहा है. संताल परगना की धरती उनकी कर्मभूमि रही है. उन्होंने किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई.
सुरेश पासवान ने बताया कि 2024 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने रांची जाकर गुरुजी से आशीर्वाद लिया था. कहा कि गुरुजी के बताए मार्गों पर चलना ही उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने सभा में घोषणा की कि मोहनपुर प्रखंड में स्वर्गीय शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो उनके आदर्शों और संघर्षों की याद दिलाएगी.
सभा में जिलाध्यक्ष प्रो. फणिभूषण यादव, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, वरिष्ठ नेता कृष्ण सिंह यादव, रामकृष्ण पासवान, देवनंदन झा नुनु, जयंत राव पटेल, बबीता राव पटेल समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झामुमो का बैद्यनाथ विहार में श्रद्धांजलि सभा
वहीं, झामुमो जिला कमेटी ने बैद्यनाथ विहार में जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की.कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिशोम गुरु को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश साह, सूरज झा, लड्डू नरौने, मनोज दास, अजय नारायण मिश्रा, दिलावर हुसैन, नंदकिशोर दास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment