Deoghar : देवघर में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. उद्घाटन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं CEO नवीन चंद्र झा ने किया. कार्यक्रम में एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (पटना मंडल) अनुराग जोशी, महाप्रबंधक झारखंड नेटवर्क विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक देवघर अंचल एस सत्यनारायण राव व देवघर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा उपस्थित थे.
उद्घाटन के उपरांत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज जरूरी सामग्री दी गई. इसके साथ ही शारदा बालिका मध्य विद्यालय को छात्राओं के शैक्षणिक उपयोग के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई. वहीं पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक समिति देवघर को आर्थिक सहयोग दिया गया.
एमडी एवं सीईओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी का उद्देश्य केवल बीमा सेवाओं का विस्तार नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ जिम्मेदारी के साथ जुड़ना भी है. देवघर में इस कार्यालय के शुभारंभ से स्थानीय लोगों को आधुनिक व विश्वसनीय बीमा सेवाएं उपलब्ध होंगी.
मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी व क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने लोगों से संवाद कर बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment