दिन में रेकी, रात में वारदात को देते थे अंजाम
Medininagar : मेदिनीनगर शहर व आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में थे. हाल के दिनों में शहर व चैनपुर थाना क्षेत्र में घरों में सेंधमारी की घटनाएं बढ़ गई थीं. पुलिस ने चोरी व सेंधमारी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के सोना-चांदी के आभूषण व चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद किए गए हैं.
यह जानकारी पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिन के समय बंद घरों की रेकी करता था और रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. 12 जनवरी की रात संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा कुमार, लक्की कुमार उर्फ लक्की डोम, आकाश कुमार उर्फ आकाश डोम, आशु कुमार उर्फ आशु चंद्रवंशी न सुनीता देवी के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि आकाश कुमार व सुनीता देवी मां-बेटा हैं. सुनीता देवी चोरी का सामान छिपाकर रखती थी, जबकि आकाश चोरी के जेवरात को रांची के अपर बाजार में बेचने ले जाता था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी गिरोह ने हाल के दिनों में शहर थाना क्षेत्र में छह, चैनपुर में दो, गढ़वा में पांच व उत्तर प्रदेश के दुद्धी में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इनमें कुछ पहले जेल भी जा चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment