Deoghar : देवघर के मातृ मंदिर कन्या विद्यालय में बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने क्विज का आयोजन किया. क्विज में स्कूल के चार हाउस की बच्चियों ने भाग लिया. सबसे अधिक अंक लाकर ब्लू हाउस पहले स्थान पर रहा. संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ मनोज कौशिक ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रथम पुरस्कार विजेता ब्लू हाउस की आयुषी कुमारी, पूजा, सृष्टि व ज्योति को मिला. वहीं, येलो हाउस की अनूपा, श्रुति, आद्या व दीक्षा को दूसरा पुरस्कार, जबकि ग्रीन हाउस की हर्षिता कुमारी, दीपा, स्नेहा और लक्ष्मी को तीसरा पुरस्कार मिला. रेड हाउस की साक्षी, निधि, श्रुति व प्रीति को चौथा पुरस्कार (सांत्वना) मिला.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विशु किरण ने इस आयोजन के लिए संस्था का आभार जताया. कहा कि उम्मीद है कि आगे भी सरकारी विद्यालय में संस्था ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों का हौसला बढ़ाएगी. मौके पर अंबुज कुमार मिश्रा, कुमार विजय, मनंजय कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे. करीब 500 बच्चियों के बीच जूस व एलोवेरा जल का वितरण किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment