Search

देवघरः नए साल में ऑटो-टोटो चालकों पर सख्ती, ड्रेस कोड उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

बैठक करते ट्रैफिक डीएसपी.

Deoghar : देवघर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय में अहम बैठक हुई. ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहरी क्षेत्र में चलने वाले ऑटो व टोटो यूनियन के सदस्य शामिल हुए. ट्रैफिक डीएसपी ने स्पष्ट किया कि ऑटो चालकों के लिए खाकी वर्दी और टोटो चालकों के लिए नीली वर्दी में वाहन चलाना अनिवार्य होगा. इस ड्रेस कोड का पालन सभी चालकों को करना होगा. नए साल से नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने यह भी कहा कि ऑटो और टोटो में चालक सीट के अगल-बगल (आगे) सवारी को नहीं बैठाना है. वाहन के निबंधन, परमिट, बीमा और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की नियमित जांच की जाएगी. सभी चालकों को निर्धारित रूट पर ही वाहन चलाना होगा. नियमों की अनदेखी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में ट्रैफिक प्रभारी संजय कुमार, मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े शिव कुमार राय सहित अन्य उपस्थित रहे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp