Search

देवघरः टोटो-टेंपो चालकों ने बजरंगी महथा को चुना संघ का नया अध्यक्ष

मीडिया से बात करते टोटे-टेंपो चालक संघ के नए अध्यक्ष

Deoghar : देवघर शहर के टोटो व टेंपो चालकों ने बजरंगी महथा को संघ का नया अध्यक्ष चुना है. इसके साथ ही उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि चालकों की समस्याओं पर उनका तनिक भी ध्यान नहीं था. टोटो-टेंपो चालक पुलिस की तानाशाही से परेशान हैं. निवर्तमान अध्यक्ष से इसकी कई बार शिकायत की गई. लेकिन वे समस्या का समाधान कराने में विफल रहे. इधर, नए अध्यक्ष बजरंगी महथा ने कहा कि वह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसडीओ से मिलकर टोटो व टेंपो चालकों की समस्याओं का समाधान कराएंगे.

ज्ञात हो कि शहर में प्रतिदिन हजारों टोटो व टेंपो चलते हैं. इससे शहर में जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है. जाम को देखते हुए टोटो-टेंपो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा भी खूब चलता है. टोटो-टेंपो चालकों ने बताया कि पुलिस मोटे अमाउंट का चालान काट रही है. चालान की राशि 10 से 15 हजार तक काटी जा रही है, जिसे वे देने में असमर्थ हैं. टोटो-टेंपो चालकों ने मिलकर इसका विरोध भी शुरू कर दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp