Search

जल, जंगल, जमीन और जीवन की रक्षा का संकल्प – रांची में शुरू हुआ आदि कर्मयोगी अभियान

Ranchi:  समाहरणालय स्थित ब्लॉक-ए सभागार में हुए आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि जनजातीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने और जिम्मेदार शासन की ओर बढ़ाने का एक मॉडल है. हमारा मकसद है कि हर आदिवासी गांव शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बेहतर सुविधाओं से जुड़ सके.

 

Uploaded Image

 

अभियान का मकसद

 

आदिवासी समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ना

गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति सुधारना

स्थानीय नेतृत्व और पंचायतों को मजबूत करना

महिलाओं और युवाओं को स्वयं सहायता समूह (SHG) के जरिए आजीविका से जोड़ना

जनजातीय संस्कृति और पर्यावरण की रक्षा करना


कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

इस मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें – परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार भगत, डीआरडीए निदेशक सुदर्शन मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं.

 

Uploaded Image

लोगों को क्या मिलेगा फायदा

अभियान के तहत यह बदलाव देखने को मिल सकते हैं –

गांवों में सड़क, बिजली और स्वच्छ पानी की सुविधा बेहतर होगी.

महिलाओं और युवाओं को रोजगार के ज्यादा मौके मिलेंगे.
 शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच होगी.
 गांव के लोग अपने फैसले खुद ले सकेंगे और नेतृत्व मजबूत होगा.

 

शपथ भी ली गई


कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने मिलकर शपथ ली कि वे पूरे समर्पण और ईमानदारी से आदिवासी समाज के विकास में जुटेंगे और जल, जंगल, जमीन और जीवन को सुरक्षित रखेंगे.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp