Deoghar : जसीडीह-झाझा रेल खंड में लाहाबन व सिमुलतला के बीच रेल पटरी पर हुए अवरोध के कारण इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन करीब 40 घंटे बाद भी अस्त-व्यस्त है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रिशेड्युल किया है, जबकि कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, इस सेक्शन में चलने वाली मेमू ट्रेनों की यात्रा घटा दी गई है. इसके चलते दैनिक यात्रियों व नौकरीपेशा लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सूचना के अभाव में सोमवार को यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर भटकते नजर आए. रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर अवरोध हटाने और पटरी दुरुस्त करने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक परिचालन पूरी तरह बहाल नहीं हो सका है. इससे यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment