Jitan Kumar
Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के छोटा मानिकपुर व बदलाडीह में इन दिनों आदिवासी जमीन पर जियाडा का निर्माण कार्य चल रहा है. आदिवासी समाज के लोगों ने सोमवार को उक्त निर्माण कार्य को रोक दिया. उनका कहना है कि 40-50 वर्ष पहले इस जमीन का जियाडा ने अधिग्रहण कर लिया था. झारखंड गठन के बाद जिआडा ने अब उक्त जमीन पर काम शुरू किया है. यह देख छोटा मानिकपुर व बदलाडीह के आदिवासी ग्रामीणों में एकजुट होकर काम रोकवा दिया.
उनका कहना है कि हमारे दादा-परदादा को बहला-फुसलाकर उक्त जमीन को प्रशासन ने ले लिया था. हमलोग अपनी जमीन लेने के लिए हाईकोर्ट में मामला दायर किये हैं. जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक हमलोग जमीन किसी को नहीं देंगे, न ही वहों कोई निर्माण करने देंगे
मिली जानकारी के अनुसार उक्त जमीन का जियाडा को पजेशन दिलाने के लिए देवघर एसडीएम रवि कुमार व जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया. उन्हें अल्टीमेट दिया कि अगर हाईकोर्ट का स्टे-ऑर्डर लाते हैं तो जमीन वापस दे दी जाएगी. अन्यथा जिआडा को पजेशन दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहा एसडीएम रवि कुमार ने
इस मामले में एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि वर्षों पहले इन लोगों के पूर्वजों ने उक्त जमीन जियाडा को दी थी. अब उनका नेक्स्ट जेनरेशन इसका विरोध कर रहा है. प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों को 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर हाईकोर्ट का फैसला उनके फेवर में आता है, तो ठीक है, अन्यथा जियाडा को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment