Deoghar : देवघर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मोबाइल की छिनतई व ऑनलाइन ठगी की वारदात में शामिल थे. पकड़े गए अपराधियों की पहचान अमन कुमार चौधरी और विजय कुमार चौधरी (दोनों रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़, वार्ड नंबर 22 के रहने वाले) के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से कई सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
देवघर के साइबर डीएसपी राजा मित्रा ने बताया कि 15 अक्टूबर को कृष्णापुरी मोहल्ले में राकेश रोशन नामक व्यक्ति के साथ मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. दो बाइक सवारों ने उनका मोबाइल छीन लिया था. जांच में पता चला कि मोबाइल छीनने के कुछ ही घंटों बाद उनके बैंक खाते से 80,000 रुपए की निकासी की गई. अगले दिन पीड़ित की पत्नी के खाते से भी 11,418 रुपये आरोपी अमन कुमार चौधरी के अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए.
पीड़ित राकेश रोशन ने अपने स्तर से जांच कर यह पता लगाया कि इस घटना को अमन कुमार चौधरी और उसके छोटे भाई विजय कुमार चौधरी ने मिलकर अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment