Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाने की पुलिस ना नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरमान बाबू उर्फ लल्लू खलासी मुहल्ला का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, अरमान टेंपो चलाने की आड़ में लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था. पुलिस को उसके अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कोर्ट मोड़ के पास छापेमारी कर उसे दबोचा गया.
पुलिस ने उसके पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर, नौ हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन व उसका टेंपो जब्त कर लिया है. कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. नशा का धंधा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment