Deoghar : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की प्रमंडलीय इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को देवघर एसपी सौरभ कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल में प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह शामिल थे. बाबा बैद्यनाथ की नगरी में एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद मोर्चा के नेताओं की यह पहली मुलाकात थी. उन्होंने एसपी का स्वागत अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर किया. इस दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई.
ध्रुव प्रसाद साह व सौरभ कुमार ने एसपी को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्णवाल ने बताया कि एसपी के साथ वार्ता में अपराध पर अंकुश लगाने व शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर भी चर्चा हुई. मौके पर मोर्चा के जिला सचिव जीतेंद्र चौधरी, राहुल काश्यप व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment