Deoghar : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले विमल मल्होत्रा पिछले 35 वर्षों से लगातार सावन में बाबाधाम आ रहे हैं. वे सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते आ रहे हैं. पेशे से कपड़ा व्यवसायी विमल मल्होत्रा की बाबा के प्रति अपार आस्था है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1989 में वह पहली बार सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबा नगरी पहुंचे थे और जलार्पण किया था. तब से हर साल वह सावन में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए देवघर आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पहले और अब की व्यवस्था में काफी अंतर है. श्रावणी मेले में बेहतर व्यवस्था के लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभाकर जताया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भोलेनाथ के प्रति उनके मन में अपार आस्था है. जमीन से संबंधित लफड़ा सहित उनकी कई समस्याओं का समाधान बाबा की कृपा से हुआ है. कई मनोकामनाएं भी पूरी हुई हैं. इसलिए बाबा के प्रति आस्था उन्हें खींचकर देबघर ले आती है.
Leave a Comment