Deoghar : देवघर की प्रोफेसर कॉलोनी में रील लाइव जैसी घटना रियल लाइफ में हुई है. एक युवक कुंदन ने अपनी प्रेमिका के पति पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जनकारी के अनुसार, महिला अपने पति सूरज के साथ रहती थी. मंगलवार की सुबह सूरज का दोस्त कुंदन महिला के घर पहुंचा और उसके सामने ही सूरज पर चाकू से अचानक हमला कर दिया. किसी तरह महिला ने सूरज को कुंदन के चंगुल से छुड़ाया और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.
महिला ने बताया कि कुंदन उसे और उसके पति को काफी परेशान करता था. आज सुबह कुंदन घर पहुंचा और सूरज को रास्ते से हटाने के लिए उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरा मामला लव ट्रायंगल का लगता है. सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा.
Leave a Comment