Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी इलाके में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई.युवक की पहचान रोहिणी पांडे टोला निवासी आशीष पांडे के रूप में हुई. पुलिस को दिए बयान में मृतक के चचेरे भाई आशुतोष पांडे ने बताया कि बुधवार की सुबह उसे फोन पर जानकारी मिली कि आशीष 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया है. जानकारी मिलते ही सभी लोग घटनास्थल पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
जानकारी मिलते ही बैजनाथ धाम ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment