Jamshedpur: विधायक सरयू राय ने पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसी विकास परियोजना को राजनीतिक रंग देने में विभागीय अभियंताओं और संवेदकों की भूमिका निहायत ही गलत और आपत्तिजनक है.
सरयू राय ने बताया कि विधानसभा समिति के राज्य के भीतर भ्रमण कार्यक्रम के तहत वह बुधवार को गोड्डा जिले में थे. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि लिट्टी चौक से एनएच-33 भिलाई पहाड़ी को जोड़ने वाले स्वर्णरेखा नदी पर प्रस्तावित पुल और पहुंच पथ निर्माण कार्य की शुरुआत जमशेदपुर पूर्व की विधायक की उपस्थिति में कराई गई. प्रसारित समाचारों से ऐसा आभास दिया गया, मानो मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास के बाद यह कार्य रुका हुआ था और अब पुनः शुरू कराया गया हो.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना का कार्य शिलान्यास के बाद ही प्रारंभ हो चुका था. कार्य के दौरान पुल के डिजाइन में त्रुटि सामने आई थी, जिसके कारण नदी के मानगो छोर की ओर अंतिम पाया सही स्थान पर नहीं पाया गया. इसी वजह से पुल निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक कर डिजाइन में सुधार कराया गया था.
हालांकि पहुंच पथ का निर्माण कार्य लगातार चलता रहा. डिजाइन में सुधार के बाद पुल निर्माण कार्य उसी स्थान से पुनः शुरू किया जाना था, जहां से वह रुका था.
सरयू राय ने कहा कि परियोजना नई नहीं है, संवेदक वही है, अभियंता वही हैं और कार्य पहले से चल रहा है, ऐसे में काम दोबारा शुरू कराने के नाम पर किसी तरह के जश्न या समारोह का कोई औचित्य नहीं है. यदि कोई विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर आयोजन करती हैं तो यह उनका अधिकार है, लेकिन उसमें पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं और संवेदक की सहभागिता विभागीय निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती है.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुल के एक छोर पर इस तरह का आयोजन किया गया है तो दूसरे छोर पर पहुंच पथ के कार्य को लेकर भी ऐसा ही आयोजन किया जाना चाहिए. क्या आगे चलकर पहुंच पथ के लिए भी अलग से समारोह होगा, यह सवाल भी स्वाभाविक है.
सरयू राय ने कहा कि वह पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं और संवेदक के इस आचरण को लेकर सरकार के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराएंगे. साथ ही 21 दिसंबर को विधानसभा समिति का भ्रमण कार्यक्रम पूरा होने के बाद इस परियोजना की स्वीकृति प्रक्रिया और मानगो फ्लाईओवर से इसकी प्रासंगिकता को लेकर विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment