Deoghar : चित्रा कोलियरी के प्रबंधक एके आनंद ने देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने चित्रा कोलियरी के विस्तारीकरण और राजस्व बढ़ाने के लिए अहम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.
उपायुक्त ने ईसीएल कोलियरी के प्रबंधक एके आनंद से कहा कि किसी भी हालत में अवैध खनन न हो और ओवरलोड न हो इसका जरूर ख्याल रखें.
इसके अलावा उपायुक्त ने चित्रा कोलियरी के जीएम को निर्देश दिया कि कोलयरी के अंदर से बने सड़क को बाहर से बनाने के लिए जल्द से जल्द कार्य शुरू करें.
उपायुक्त ने प्रबंधक एके आनंद को निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण के लिए इस बात की जानकारी अवश्य लें कि जमीन किस प्रकार का है गोचर है रैयती है सरकारी है. साथ ही फॉरेस्ट विभाग के अधीन जमीनों को क्लीयरेंस के लिए जिला प्रमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से संबंध में स्थापित कर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जरूर प्राप्त कर ले.
साथ ही कोलियरी क्षेत्र में जहां खनन का काम पूरा हो चुका है उसे भरने का भी कम करें इसके अलावा बैठक के दौरान जानकारी दिया गया कि चित्रा कोलियरी एक प्रमुख कोयला खदान है जहां से कोयले का उत्खनन परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता है.
हाल के दिनों में खदान से निकले डंप ओवर बर्डन या अपशिष्ट सामग्री का अनुचित ढंग से जमा होना ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को प्रभावित हो रहा है. इस मौके पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार चित्र कोलरी के महाप्रबंधक एके आनंद आदि उपस्थित थे.