Ranchi : रांची के बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी में 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक 4th SAAF Senior Athletic Championship का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर आज उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक की.इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी, कोच और अधिकारी भाग लेंगे.
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को कहा कि तैयारी पूरी तरह से दुरुस्त हो. उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, ठहरने की व्यवस्था, परिवहन और मीडिया कवरेज पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन रांची के लिए गर्व की बात है. इससे शहर को अंतरराष्ट्रीय खेल गंतव्य के रूप में पहचान मिलेगी और युवाओं को बड़ा मौका मिलेगा. उन्होंने सभी विभागों से मिलकर काम करने और किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने को कहा. साथ ही जनता से अपील की कि इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें.
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह, SAAF के अधिकारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment