Search

रांची में विकास व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, अधूरे काम जल्द पूरे होंगे

Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज रांची समाहरणालय में जिले की विकास और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई.

 

इस बैठक में DMFT, Untied Fund, CSR, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, सांसद निधि, विधायक निधि और 15वीं वित्त आयोग (स्वास्थ्य) से चल रही योजनाओं की स्थिति देखी गई. कई योजनाएं अभी अधूरी हैं, जिन पर विशेष चर्चा की गई.

 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरे काम तय समय पर पूरे किए जाएं. उन्होंने कहा कि सभी काम सही गुणवत्ता के साथ और नियमों के अनुसार होने चाहिए.

 

उपायुक्त ने बताया कि इन योजनाओं का मकसद जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करना और लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है. स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा, पेयजल, सड़क और खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

 

बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें, पारदर्शिता रखें और समय पर काम पूरा करें, ताकि आम लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp