Ranchi : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सदर अस्पताल, रांची में विभिन्न भवनों के जीर्णोद्धार और निर्माण कार्यों हेतु कुल 1 करोड़ 6 लाख 92 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.
जिन कार्यों को मंजूरी मिली है, उनमें प्रमुख रूप से टीबी भवन का जीर्णोद्धार, अस्पताल परिसर की बाउंड्री वॉल का नवनिर्माण और ब्लड बैंक परिसर में वेटिंग रूम व कार शेड का निर्माण शामिल है.
टीबी भवन के जीर्णोद्धार पर 37,75,400 रुपये, बाउंड्री वॉल निर्माण पर 24,59,700 रुपये तथा वेटिंग रूम व कार शेड निर्माण पर 44,56,900 रुपये खर्च किए जाएंगे. विभाग ने निर्देश दिया है कि राशि के उपयोग और निर्माण कार्य की प्रगति की रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराई जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment