Ranchi : झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने UDID प्रोजेक्ट के लिए स्टेट को-ऑर्डिनेटर के पद पर संविदा के आधार पर बहाली की घोषणा की है. विभाग ने बताया कि यह नियुक्ति परियोजना प्रबंधन इकाई के अंतर्गत की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने विकलांगता क्षेत्र में काम किया है और संबंधित योग्यता रखते हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.
योग्यता में कंप्यूटर साइंस या आईटी से डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या ग्रेजुएशन शामिल है. अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. चयनित स्टेट को-ऑर्डिनेटर को प्रतिमाह 50,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा. नियुक्ति प्रारंभिक छह महीने के लिए होगी, जिसे परियोजना की आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा. उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 की शाम 5 बजे तक JAP-IT भर्ती पोर्टल recruitment.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी निर्णय अंतिम होंगे और बिना कारण बताए भर्ती प्रक्रिया रद्द करने का अधिकार विभाग को सुरक्षित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment