Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 शुरू करने की जानकारी दी है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में विशेष शिक्षा से जुड़े विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.
योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी.
JSSC ने यह भी बताया है कि आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 14 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 की रात तक अपने फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियों के अलावा किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को सुधारने का मौका मिलेगा. इसके लिए एक अलग लिंक प्रदान किया जाएगा.
पदों की संख्या और अन्य महत्वपूर्ण विवरण JSSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे JSSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment