- जनसेवा को धरातल पर उतारने का प्रयास- आदित्य साहू
Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू की पहल पर सांसद निधि और सीसीएल सीएसआर फंड से स्वीकृत 6.08 करोड़ की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. यह सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम चिरौंदी स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा पाठ और नारियल फोड़कर की गई. प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह और मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. संचालन रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो ने दिया.
अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां भाजपा के जन प्रतिनिधि मौजूद नहीं हैं. ऐसे इलाकों में सांसद निधि से योजनाएं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की नीति धरातल पर उतर रही है. उन्होंने सामूहिक प्रयासों से विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने की अपील की.
सांसद आदित्य साहू ने कहा कि सांसद निधि जनता की निधि है और इसे जनता तक सही तरीके से पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि रांची महानगर, रांची ग्रामीण, गुमला, लोहरदगा, पलामू और रामगढ़ जिलों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. तीन और प्रस्तावित योजनाएं स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने रांची ग्रामीण क्षेत्र में दो तालाबों के सुंदरीकरण की घोषणा भी की.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है ताकि गुणवत्ता बनी रहे. विधायक नवीन जायसवाल ने सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम को प्रेरणादायी बताया. कार्यक्रम में प्रदेश और जिला संगठन के कई पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment