- व्यवस्थाओं व योजनाओं का लिया जायजा
Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, तरलोक सिंह चौहान ने गुरुवार को रांची के नामकुम स्थित महिला प्रोबेशन होम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने होम की सुरक्षा व्यवस्था, रहन-सहन की स्थिति, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तृत जायजा लिया.
चीफ जस्टिस चौहान ने विशेष रूप से होम में रह रही लड़कियों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया.
उन्होंने लड़कियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, दैनिक दिनचर्या तथा उन्हें मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
निरीक्षण के दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, झालसा (JHALSA) के सदस्य सचिव और हाई कोर्ट रजिस्ट्री के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. चीफ जस्टिस का यह औचक दौरा प्रोबेशन होम में रहने वाली लड़कियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment