Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को बरमसिया स्थित मध्य विद्यालय में एल्बेंडाजोल की गोली खाकर कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. डीसी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य कृमि मुक्त समाज का निर्माण करना है. यदि दवा का सेवन नहीं किया गया तो सरकार का पोषण कार्यक्रम बेअसर हो जाएगा क्योंकि पोषण शरीर की बजाय कृमि को मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान के दौरान किसी भी बच्चे को दवा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है. जिले में 1 से 19 वर्ष वर्ग के कुल 3,86,159 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को बलियापुर में 23517, गोविंदपुर में 48572, टुंडी में 26853 और पूर्वी टुंडी में 9966 बच्चों को गोली खिलाई जाएगी. 18 सितंबर को बाघमारा में 61170, धनबाद सदर में 80638, झरिया में 41881, निरसा में 66573 और तोपचांची में 26989 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है. 19 और 20 सितंबर को मॉप-अप डे के दौरान सभी प्रखंडों में छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाई जाएगी.
अभियान के शुभारंभ के मौके पर धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment