Search

DGP तदाशा मिश्रा ने हजारीबाग ओपन जेल का किया निरीक्षण, कैदियों से की बात

  • सरेंडर पॉलिसी लाभ सुनिश्चित करने का दिया आश्वासन 

Hazaribagh : डीजीपी तदाशा मिश्रा ने बुधवार को हजारीबाग स्थित झारखंड ओपन जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीजीपी तदाशा मिश्रा ने ओपन जेल परिसर का गहन भ्रमण किया.

 

उन्होंने खास तौर पर वहां रह रहे सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. डीजीपी ने जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के पुनर्वास और उन्हें बेहतर वातावरण प्रदान करने के प्रयासों की समीक्षा की.

 

निरीक्षण के क्रम में डीजीपी ने सजायाफ्ता कैदियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया. उन्होंने कैदियों की समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना. डीजीपी तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की.

 

उन्होंने कैदियों को आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ उन्हें निश्चित रूप से सुनिश्चित किया जाएगा. डीजीपी ने संबंधित विषयों और कैदियों की समस्याओं पर शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp