Search

13 इनामी समेत 17 नक्सलियों के मारे के बाद डीजीपी का चाईबासा दौरा

Ranchi :  झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा शनिवार को चाईबासा दौरे पर रहेंगी. 13 इनामी समेत 17 नक्सलियों के मारे के बाद यह उनका पहला दौरा है. इस दौरान वे नक्सल अभियान की समीक्षा और मीडिया को ब्रीफ करेंगी.

 

उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिले के छोरानागरा व करीबुरू थाना क्षेत्र के कुमडी समेत बहादा जंगल में चल रहे ऑपरेशन मेघाबुरू के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 13 इनामी समेत 17 नक्सली मारे गए थे. इन पर 4.49 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

 

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से 15 नक्सलियों के शव बरामद किए. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. इस दौरान दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

 

सुरक्षाबलों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता मौजूद था. अनुमान है कि इस दस्ते में माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और केंद्रीय कमेटी सदस्य असीम मंडल समेत 20 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे. 

 

सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान करीब 37 घंटे तक मुठभेड़ चली. लगातार फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या इससे अधिक भी हो सकती है. वहीं कुछ हार्डकोर नक्सली अब भी जंगल में छिपे हो सकते हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp