Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना व अनुकंपा समिति की बैठक हुई. अनुकंपा समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 23 मामलों को प्रस्तुत किया गया. दस्तावेज व जरूरी कागजातों की गहन जांच के बाद 10 आवेदन स्वीकृत किए गये. जिनके दस्तावेजों में कमी पायी गयी, उन्हें सुधार के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
स्थापना समिति की बैठक में जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों के पदस्थापन व स्थानांतरण पर चर्चा की गयी. 3 कर्मियों की सेवा संपुष्टि की स्वकृति दी गई. वहीं, कार्यालय अधीक्षक में 5, हेड क्लर्क में 9 व उच्च वर्गीय लिपिक में 1 कर्मी को प्रोन्नति दी गई. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप महतो, एसडीओ राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment