Search

धनबादः प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधी गिरफ्तार, हथियार व बम बरामद

रंगदारी, फायरिंग व विस्फोट की साजिश नाकाम


Dhanbad : धनबाद पुलिस ने रविवार देर रात प्रिंस खान गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार, बम, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया हैं. इस कार्रवाई को जिले में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार माना जा रहा है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना प्रिंस खान और उसके गुर्गे सैफी उर्फ मेजर द्वारा हाल के दिनों में धनबाद के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायतें मिल रही थीं. इन अपराधियों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था.


 उन्होंने बताया कि 12-13 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य राजगंज क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर राजगंज थाना क्षेत्र से कई अपराधियों को धर दबोचा. इस संबंध में राजगंज थाना में कांड संख्या 87/25 दर्ज किया गया है. पूछताछ में अपराधियों ने 9 सितंबर को राजगंज स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर उस वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया.


गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में छिपाकर रखे गए हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई. इस संबंध में बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 263/25 दर्ज की गई है.एसएसपी ने बताया कि इस अभियान में गिरोह के शूटर, सहयोगी और आर्थिक मददगार सभी शामिल हैं. पुलिस ने गिरोह के वित्तीय नेटवर्क को भी ध्वस्त करने की दिशा में कार्रवाई की है.


कतरास थाना क्षेत्र से विक्रम साव, पवन कुमार सिंह समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जो गिरोह के रंगदारी से वसूले गए पैसों का अवैध लेन-देन करते थे. इनके पास से कई बैंक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं.गिरफ्तार अपराधियों में सुरज तांडी, आशीष कुमार सिंह, तौकिर राजा, अफरिदी राजा, लक्की विशाल, पवन कुमार सिंह, रितिक विश्वकर्मा, अमन कुमार गुप्ता, विक्रम साव, आकाश वर्णवाल, तौकिल अंसारी और अभिषेक पांडे शामिल हैं.पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस, देशी बम, 31,970 रुपया नकद, दो मोटरसाइकिल और सात स्मार्टफोन बरामद किए हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp