Search

धनबादः वाहन जांच में पिकअप वैन से 15 क्विंटल चोरी का केबल बरामद, 3 अरेस्ट

Dhanbad : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी में शंकरडीह मोड़ के पास पुलिस ने मंगलवार देर रात वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन से करीब 15 क्विंटल चोरी का LT केबल बरामद किया है. पुलिस ने पिकअप पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.यह जानकारी सर्किल इंस्पेक्टर शाजिद हुसैन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी.


 उन्होंने बताया कि पिकअप वैन निरसा के बेनगाड़िया की ओर से गोविंदपुर-साहिबगंज रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान शंकरडीह मोड़ पर तैनात गश्ती दल ने वाहन को रोककर जांच की. तलाशी में पिकअप पर लोड केबल बरामद किया गया. पुलिस द्वारा कागजात मांगे जाने पर चालक और पिकअप पर सवार युवक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. पूछताछ में उनलोगों ने अपना नाम रोहित कुमार (चालक), रंजीत कुमार और पिंटू कुमार बताया. तीनों बिहार के बांका जिले के धर्माडीह के रहने वाले हैं.

 

 जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वाहन मालिक कार्तिक राय के निर्देश पर एमपीएल ओपी क्षेत्र के रांगामाटी गांव के पास झाड़ियों में छिपाए गए केबल को लोड कर पिकअप पर लोड किया गया था. आरोपियों ने बताया कि यह केबल कोलकाता के बहूबाजार सेंट्रल इलाके में पहुंचाना था जहां इसे बेचने की योजना थी. सर्किल इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp