Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले के पंचायत भवनों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही सभी 256 पंचायत भवन नए रूप में नजर आएंगे. डीसी ने बताया कि सभी पंचायत भवनों को आइडियल पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, पूरे परिसर में प्रकाश व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे–खिड़की, वायरिंग, रंग-रोगन और ड्रेनेज सिस्टम की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.
योजना के तहत बाघमारा प्रखंड के 61,बलियापुर के 23, धनबाद के 12, एग्यारकुंड के 20, गोविंदपुर के 39, कलियासोल के, 20, निरसा के 27, पूर्वी टुंडी के 9, तोपचांची के 28 व टुंडी प्रखंड के 17 सहित सभी 256 पंचायत भवनों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. कई पंचायत भवनों का काम पूरा हो चुका है. बाकी जगहों पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment