Ranchi: मोरहाबादी वेंडर मार्केट में दुकानदारों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. वेंडरों का कहना है कि पहले जहां वे रोजाना 2000 रुपये तक की कमाई कर लेते थे, वहीं अब उनकी आमदनी घटकर महज 700 से 800 रुपये रह गई है.
कुछ दुकानदारों को मार्केट में जगह दी गई है, लेकिन कई वेंडर अब भी नीचे अस्थायी तौर पर दुकान लगाकर बैठे हैं. उनका आरोप है कि सभी जरूरी कागजात जमा करने और कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद उन्हें जगह नहीं मिली.
दुकानदारों ने यह भी बताया कि मार्केट में पानी की सप्लाई नियमित नहीं होती. कभी पानी आता है तो कभी घंटों तक नहीं आता, जिससे काफी दिक्कत होती है. वहीं, वाशरूम का निर्माण कार्य अभी जारी है और जल्द पूरा होने की उम्मीद है.
हालांकि दुकानदारों का मानना है कि यहां की दुकानों में धूप और बारिश से बचाव संभव है, लेकिन कमाई के मामले में यह जगह उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है.
Leave a Comment