Search

धनबादः सदर अस्पताल में 28 टेस्ट होंगे मुफ्त, लिवर व किडनी जांच की भी सुविधा

Dhanbad : धनबाद के सदर अस्पताल में अब 28 से अधिक तरह की पैथोलॉजिकल जांचें पूरी तरह निःशुल्क की जाएंगी. इसमें लिवर, किडनी, लिपिड प्रोफाइल, पैंक्रियाटिक एंजाइम, सीरम कैल्शियम, एलडीएच व हेमेटोलॉजी से संबंधित जांचें शामिल हैं. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल की लेबोरेट्री को आधुनिक बनाया गया है. वहां मरीजों के लिए विभिन्न तरह के टेस्ट की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अब सदर अस्पताल में लिवर प्रोफाइल के तहत टोटल बिलीरुबिन, डायरेक्ट बिलीरुबिन, इनडायरेक्ट बिलीरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, एएलपी, टोटल प्रोटीन, एल्ब्यूमिन तथा ग्लोब्युलिन का टेस्ट उपलब्ध है.

वहीं, किडनी प्रोफाइल में क्रिएटिनिन, यूरिया, यूरिक एसिड, सोडियम, पोटेशियम व क्लोराइड . लिपिड प्रोफाइल के तहत कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड, एचडीएल, एलडीएल, वीएलडीएल की सुविधा उपलब्ध है.इसके अलावा पैंक्रियाटिक एंजाइम के तहत एमाइलेज, लाइपेज, सीरम कैल्शियम ,एलडीएच तथा हेमेटोलॉजी में सीबीसी, टीएलसी, डीएलसी व हेमेटोक्रिट टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. डीसी ने कहा कि अब सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इन टेस्ट के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सारे टेस्ट अब सदर अस्पताल में ही निःशुल्क किए जाएंगे.

 सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि  पहले अस्पताल में हीमोग्लोबिन, वायरल मार्कर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, ब्लड शुगर, थायराइड के टेस्ट की सुविधा थी. डीसी के प्रयास से अब यहां उच्च गुणवत्ता के बायोकेमेस्ट्री सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, एचडी बायो सेंसर, एलाइजा मशीन, कंपलीट ब्लड काउंट की दो मशीन उपलब्ध हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp