Search

धनबादः कंपनियों के वेयरहाउस में डकैती करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने कंपनियों के वेयरहाउस और औद्योगिक इकाइयों में चोरी व डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी व डकैती में प्रयुक्त सामान व दो बाइक बरामद की गई है. यह जानकारी डीएसपी शंकर कामती ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधी गोविंदपुर में छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.


टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मटियाला व जंगलपुर गांव के बीच स्थित पुल के पास से तीन आरोपियों अकबर अंसारी, रहीम व हेमचन्द्र दा को पकड़ा. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया पीतल का नल, वाल्व, अर्धजला तांबे का तार व घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की. इसके बाद तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया.


पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि 17 दिसंबर को उनलोगों ने गोविंदपुर के देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट के प्लांट की बाउंड्री तोड़कर अंदर रखे केबल की चोरी की थी. चोरी गया केबल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का चोरी व डकैती का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp