Search

नगर निगम प्रशासक ने ITI बस स्टैंड का किया निरीक्षण, कई जगहों से हटवाया अतिक्रमण

Ranchi : रांची नगर निगम शहर के लोगों और बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में वार्ड संख्या 33 स्थित आईटीआई बस स्टैंड को बेहतर और आधुनिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 

Uploaded Image

करीब 4 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस बस स्टैंड के विकास के लिए आज 23 दिसंबर 2025 को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने अचानक निरीक्षण किया.

 

निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड में फैले अतिक्रमण, गंदगी, शौचालय, आश्रय गृह और यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को देखा गया. प्रशासक ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, साफ-सफाई और सुविधा निगम की पहली प्राथमिकता है.

 

निरीक्षण के समय बस स्टैंड परिसर में कई जगह अतिक्रमण पाया गया. इस पर प्रशासक के निर्देश पर एक घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

 

नगर निगम की टीम ने ठेला, खोमचा, गुमटी, अस्थायी दुकानें और अन्य बाधक ढांचे हटाकर पूरे इलाके को पूरी तरह साफ कराया, ताकि बसों और यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.


प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिया 

बस स्टैंड को साफ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जाए.

गड्ढों को भरकर जमीन समतल की जाए और पक्की व्यवस्था की जाए.

रोजाना युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए.

पुराने आश्रय गृह को नई इमारत में शिफ्ट किया जाए और ठंड को देखते हुए यात्रियों के लिए उचित इंतजाम हों.

शौचालयों की नियमित सफाई और बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए.

पार्किंग, वेंडिंग जोन और पैदल चलने के रास्ते की अलग-अलग स्पष्ट व्यवस्था बनाई जाए.

इस मौके पर उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, अभियंता, जोनल और वार्ड सुपरवाइजर समेत नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

 

नगर निगम का कहना है कि आईटीआई बस स्टैंड को जल्द ही यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और आधुनिक परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp