Search

धनबादः नौकरी का झांसा देकर 40 युवाओं से लाखों की ठगी, ऑफिस बंद कर ठग फरार

पीड़ित लोग.

Dhanbad : बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के साथ ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है. खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने झारखंड व बिहार के 40 से अधिक बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गए. पीड़ित युवाओं ने मीडिया को बताया कि यस इंडिया ओवरसीज नामक कंपनी के संचालक ने खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से 40 हजार से एक लाख रुपये तक वसूल लिये.


युवाओं ने बताया कि रुपये जमा कराने के बाद कंपनी के संचालक ने उन्हें फ्लाइट का फर्जी टिकट और ऑफर लेटर थमा दिया. जब बुधवार को सभी युवक नौकरी की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए बैंक मोड़ में श्रीराम प्लाजा के चौथे तल्ले पर स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे, तो ऑफिस में ताला लटका हुआ था. पूछताछ करने पर पता चला कि संचालक ने चाबी लौटाकर ऑफिस बंद कर दिया है और फरार हो गया है.


पीड़ित युवकों ने मामले की जानकारी बैंक मोड़ थाना को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि कंपनी के संचालक को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.पीड़ित युवाओं ने मांग की है कि ठगों को जल्द गिरफ्तार कर उनके रुपए वापस दिलाए जाएं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp