Search

धनबादः कांग्रेसियों ने चलाया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, लोकतंत्र बचाने का लिया संकल्प

Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार को वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यह अभियान धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया. नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस का संघर्ष लगातार जारी रहेगा. सत्ता का दुरुपयोग और जनता की आवाज को कुचलने की कोशिश करने वाली ताकतों को कार्यकर्ता लोकशक्ति के बल पर जवाब देंगे.


धनबाद जिला कांग्रेस के प्रभारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक जिले में एक लाख हस्ताक्षर एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. देशभर में एकत्रित सभी हस्ताक्षरयुक्त पोस्टर राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे. ताकि जनता की आवाज सर्वोच्च स्तर तक पहुंचे. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, रणविजय सिंह, समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता बनाए रखने का संकल्प दोहराया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp