रंगदारी के लिए कोयला लोडिंग प्वाइंट पर फायरिंग की थी योजना
Latehar : लातेहार पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने राहुल सिंह गिरोह के पांच सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये टोरी स्टेशन पर चल रहे कोयला लोडिंग कार्य में लगे लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए गोलीबारी करने की योजना बना रहे थे.
एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह (ग्राम चेटर) गिरोह के कुछ गुर्गे हथियार के साथ चंदवा के परसही डगडगी पुल के पास बैठे हैं और वे टोरी स्टेशन पर रंजीत गुप्ता के चल रहे कोयला लोडिंग कार्य में रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करने की तैयारी में हैं.
इस सूचना के आधार पर एसपी ने डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया. इस टीम ने परसही में डगडगी पुल के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पांच अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से अवैध हथियार और जिंदा गोलियां बरामद की गईं. गिरफ्तार अपराधियों में चार रांची जिले के और एक गुमला जिले का निवासी है. इनके नाम विश्वनाथ उरांव, संदीप यादव, फुलचन्द खलखो, तुलसी मुण्डा और तनवीर अंसारी हैं. पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल, पांच जिन्दा गोली, पांच मोबाइल फोन बरामद किया है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में एसडीपीओ अरविन्द कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, एसआई श्रवण कुमार, अजीत कुमार, एएसआई भीम कुमार, अरक्षी राहुल कुमार दूबे, बिन्देश्वर राम, बाबू ओम शिव कुमार, पिन्टू कुमार, त्रिलोकी सिंह व बसंत कुमार शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment