Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले के पांच उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि विद्यालय की परिकल्पना शिक्षकों और बच्चों से मिलकर पूरी होती है. विद्यालय में खुशनुमा माहौल होना चाहिए. धनबाद के विद्यालय इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रोजेक्ट इम्पैक्ट व प्रोजेक्ट रेल जैसे अभियानों के माध्यम से विद्यालयों की आधारभूत संरचना और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.
समारोह में पूर्वी टुंडी के प्राइमरी स्कूल चालडोवा को सम्मानित किया गया. यह स्कूल खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, योग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से नो कॉस्ट लो कॉस्ट अस्सेस्मेंट के आधार पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, मिडिल स्कूल बरमसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापिका, शिक्षकों व हाउस कैप्टन ने स्कूल में हैप्पी एन्वॉयरन्मेंट बनाने में शानदार प्रयास किया है. इस स्कूल ने पूरे जिले में हाई कॉस्ट मार्किंग में सबसे अधिक अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया है. स्कूल को 1500 में 1490 अंक प्राप्त हुए हैं.
सम्मानित होने वाले अपग्रेडेड हाई स्कूल बोर्रागढ़ में प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बच्चों की दृढ इच्छाशक्ति से बेहतर प्रदर्शन पर रहा है. बच्चों को मूलभूत सुविधाएं व उनके सर्वांगीण विकास के लिए शानदार प्रयास किया जा रहा है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा नो कॉस्ट लो कॉस्ट के आधार पर किया जा रहा प्रयास बेहतरीन है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर क्लासरूम, लैब, पुस्तकालय, किचन गार्डन सहित अन्य सभी स्थान साफ़, सुन्दर व स्वच्छ हैं. यह स्कूल कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रसर है. नो कॉस्ट लो कॉस्ट एवं हाई कॉस्ट में इस स्कूल ने 1500 में 1485 अंक हासिल किये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment