Dhanbad : धनबाद के न्यू टाउन हॉल में सोमवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 650 से अधिक पीडीएस डीलरों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह व डीलरों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना था. एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट-पीडीएस प्रणाली भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका उद्देश्य खाद्यान्न वितरण में लीकेज को रोकना, समय पर आवंटन सुनिश्चित करना और रियल टाइम मॉनिटरिंग के माध्यम से पारदर्शिता लाना है.
इसके लिए सिस्टम में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और ईपीओएस) मशीन का उपयोग किया जाएगा. विजन टेक कंपनी, रांची से आए इंजीनियर मंतोष कुमार ने डीलरों को स्मार्ट-पीडीएस प्रणाली से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नया सिस्टम पहले की तुलना में काफी एडवांस है. इसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में काम करना संभव है. साथ ही इसमें डीलर लॉग इन, वितरण प्रक्रिया, ट्रेकशीट, ट्रांजैक्शन और रिपोर्ट जनरेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
प्रशिक्षण के दौरान कुछ डीलरों ने तकनीकी समस्याओं के बारे में सवाल किए, जिनका समाधान इंजीनियर ने किया. इस अवसर पर विजन टेक के सर्विस इंजीनियर पिंटू कुमार, धीरज कुमार और अनुज कुमार सहित जिले के सभी पीडीएस डीलर उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment