Giridih : गिरिडीह जिले के चर्चित उद्योगपति व मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में डॉ. मोंगिया ने गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाने मे दिए आवेदन में डॉ. मोंगिया ने बताया कि उन्होंने गिरिडीह सदर अंचल के भंडारीडीह मौजा में 9.90 डिसमिल जमीन (खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 386, 388, 389 और 390 पर) मकान समेत खरीदी है. आरोप है कि इसी जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से मुमताज आलम उर्फ मिस्टर नामक व्यक्ति ने उनके मकान का ताला तोड़ डाला और भीतर रखे सामान ले जाने का प्रयास किया.
आरोप है कि जमीन पर अवैध कब्जा रोकने पहुंचे डॉ. मोंगिया के साथ आरोपी ने बदसलूकी की. उनकी पॉकेट से 10 हजार रुपये भी छीन लिए गए. व्यवसायी ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि आरोपी मुमताज अपने 5–6 सहयोगियों के साथ मिलकर लगातार दबाव बना रहा था और 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहा था.
नगर थाना पुलिस ने इस मामले में मिस्टर उर्फ़ मुमताज समेत छह अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया है. घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग में आक्रोश और चिंता का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment