Search

धनबादः जिले में सरकार आपके द्वार शिविरों में आए 7233 आवेदन, 2614 मिला योजनाओं का लाभ

Dhanbad : धनबाद जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में दूसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी लोग शामिल हुए. विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और नगर निकायों में लगे शिविरों में लोगों को एक ही मंच पर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिया गया. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि शनिवार को आयोजित शिविरों में कुल 7233 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 761 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. साथ ही 2614 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का ऑन-द-स्पॉट वितरण किया गया.


 उन्होंने बताया कि शिविरों में जाति प्रमाणपत्र के 226, आय प्रमाणपत्र के 217, जन्म प्रमाणपत्र के 148, मृत्यु प्रमाणपत्र के  26, दाखिल-खारिज के 55, जमीन मापी के 7, भूमि धारण प्रमाणपत्र के 11, नया राशन कार्ड के  955, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र के 131, वृद्धा पेंशन के 668, विधवा पेंशन के 28 , दिव्यांगता पेंशन के 18, सेवा गारंटी अधिनियम से जुड़े 439, विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के 4304 सहित कुल 7233 आवेदन प्राप्त हुए.
 मौके पर 761 आवेदन निष्पादित किए गए जिसमें जाति प्रमाणपत्र के 84, आय प्रमाणपत्र के 91, जन्म प्रमाणपत्र 27, मृत्यु प्रमाणपत्र के 12, दाखिल-खारिज का 1, जमीन मापी का 1, नया राशन कार्ड के 63, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र के 38, वृद्धा पेंशन के 35, विधवा पेंशन के 2, दिव्यांगता पेंशन के 2, सेवा गारंटी अधिनियम के 310 और अन्य योजनाओं के 95 आवेदन निष्पादित किए गए.


2614 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों के वितरण में 35 को लैमिनेटेड जाति प्रमाणपत्र, 1036 स्वयं सहायता समूह/क्लस्टर सदस्यों को आई-कार्ड, 416 को धोती-साड़ी एवं लुंगी, 55 को कंबल,150 को साइकिल, 856 को स्वेटर व अन्य 66 शामिल हैं. शिविर में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ बीडीओ-सीओ सहित विभागीय कर्मियों ने उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया. डीसी ने कहा कि राज्य के रजत जयंती वर्ष पर सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. 28 नवंबर तक सभी प्रखंडों और वार्डों में इसी प्रकार जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे. ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp