Dhanbad : एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर शनिवार की शाम से देर रात तक धनबाद जिले में ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में एक ट्रैफिक एन्फोर्समेंट अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीमों ने ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल कर ऑटो, बाइक, कार समेत विभिन्न वाहनों के चालकों की सघन जांच की.
नशे में वाहन चलाते पाए गए कई चालकों के वाहन जब्त किए गए और उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. ड्रंक एंड ड्राइव के साथ-साथ पुलिस ने वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा, हेलमेट, सीट बेल्ट और फैंसी नंबर प्लेट जैसे नियमों की भी कड़ाई से जांच की. नियम तोड़ने वाले चालकों का मौके पर ही चालान किया गया.
आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए वाहनों में बैठे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई. यह चेकिंग बैंक मोड़, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, झरिया और कतरास सहित पूरे जिले के मुख्य चौक-चौराहों पर देर रात तक जारी रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment