Search

धनबाद : श्रीराम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Dhanbad :  दरी मोहल्ला स्थित सरकारी कुआं के समीप श्रीराम मंदिर में गुरुवार को वार्षिक उत्सव श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया. उत्सव के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया.

 

कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई, जो मनईटांड़ छठ तालाब पहुंची. यहां विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया. इसके बाद मंदिर परिसर लौटकर कलश यात्रा संपन्न हुई. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लिए महिलाओं की लंबी कतार उत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही.

 

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीराम मंदिर का वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी से आयोजित किया जाता है. इस वर्ष की कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर धार्मिक आस्था का परिचय दिया.

 

समिति के अनुसार, उत्सव के तहत संध्या में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभु श्रीराम की आराधना की जाएगी. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है.

 

कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता नित्यानंद मंडल सहित दिलीप सिंह, दिलीप साव, ओम सिंह, संजय साव, सुबीर साव, नवीन कुमार गुप्ता, शंकर चौधरी, भीरगुनाथ भगत समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp