Search

धनबाद : सरायढेला में बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Dhanbad: शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर रोड स्थित बिजली विभाग के गोदाम में  अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें जोरदार थीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के कारण चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेपी अस्पताल के समीप स्थित गोदाम से अचानक धुआं उठता देखा गया. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

Uploaded Image

 

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पास के सरायढेला थाना और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन लंबे प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. 

 

 

गोदाम में बड़ी मात्रा में बिजली से संबंधित उपकरण, केबल, ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स सहित अन्य सामग्री रखी हुई थी, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 

 

Uploaded Image

 

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि यह गोदाम कोलकाता स्थित लेजर पावर लिमिटेड कंपनी से संबंधित है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp