Search

धनबाद : बलियापुर में XUV और बाइक की सीधी भिड़ंत, रिकवरी एजेंट गंभीर रूप से घायल

Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां  रानी रोड पर एक तेज रफ्तार XUV कार और पल्सर बाइक  की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,  जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यल युवक की पहचान जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा (बाबूबासा) निवासी धीरज कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. धीरज पेशे से एक लोन रिकवरी एजेंट है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों और आमटाल मुखिया संजय कुमार के अनुसार, XUV कार एक स्कूल शिक्षिका को छोड़कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान रानी रोड के समीप विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये .हादसे में धीरज कुमार का पैर टूट गया और उन्हें शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं.

 

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को तत्काल धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर थाना के एएसआई अनिल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है .

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp