Search

धनबादः NMMU पॉलिसी लागू करने की मांग को लेकर आजीविका कर्मचारी संघ का धरना

Dhanbad : झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की धनबाद जिला इकाई ने NMMU पॉलिसी लागू करने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. संघ के सदस्यों ने JSLPS के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की 6 सूत्री मांगें सरकार के समक्ष रखीं और इन्हें जल्द लागू करने की मांग की. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद NMMU पॉलिसी अब तक झारखंड में लागू नहीं की गई है.


 कर्मियों ने मांग की कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए इसे तुरंत लागू किया जाए. ताकि कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग मिल सके. साथ ही JSLPS को सोसाइटी एक्ट से हटाकर सभी कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने और राज्य कर्मियों की तरह सभी सुविधाएं देने की मांग भी उठाई गई. संघ ने कहा कि इससे कर्मचारियों का जीवन स्तर बेहतर होगा और कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी.


आजीविका कर्मचारी संघ के जिला सचिव सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि मांगों से संबंधित ज्ञापन सरकार को सौंपा जा चुका है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है. इसी उपेक्षा के खिलाफ आज यह धरना आयोजित किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार मांगों की पूर्ति की दिशा में जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp