Dhanbad : धनबाद शहर के रांगाटांड़ श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. गया पुल अंडरपास सड़क की मरम्मत की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर श्रमिक चौक मुख्य सड़क पर नियम तोड़कर पार्किंग करने टोटो व ऑटो चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 50 से अधिक टोटो-ऑटो जब्त किए गए. चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया.
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि श्रमिक चौक के दोनों ओर टोटो-ऑटो के अल्प ठहराव के लिए सर्विस लेन बनाई गई है. नियमों के अनुसार सभी वाहनों को इसी लेन से होकर गुजरना है. लेकिन कई चालक मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी चढ़ाने-उतारते हैं, जिससे जाम लगता है. इसे देखते हुए श्रमिक चौक से बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान नाबालिग चालकों पर भी कार्रवाई की गई और जुर्माना वसूला गया.
अभियान के दौरान टोटो-ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि श्रमिक चौक आने पर उन्हें केवल सर्विस लेन का ही उपयोग करना होगा. ताकि मुख्य सड़क पर अव्यवस्था और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment