- नियमों का पालन करने वाली समितियों को मिलेगा इनाम
- प्रथम को 1 लाखस द्वितीय को 50 हजार, तृतीय को 20 हजार
- चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाली समितियों को 15-15 हजार मिलेंगे
Dhanbad : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. श्रद्धालुओं के सुगम भ्रमण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
समितियों को देनी होगी अंडरटेकिंग
बैठक में पूजा पंडालों के संचालन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक पूजा समिति को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा और इसकी अंडरटेकिंग देनी होगी.
इसमें क्राउड मैनेजमेंट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, वालंटियर की तैनाती, पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन व प्रवेश-निकास द्वार, पार्किंग, वेंडिंग जोन, फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे, खोया-पाया काउंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, लाउडस्पीकर तय समय तक
प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं लाउडस्पीकर केवल निर्धारित समयसीमा तक ही बजाए जा सकेंगे. पंडालों में विद्युत सुरक्षा के तहत अर्थिंग, सर्किट ब्रेकर, फ्यूज और सुरक्षित वायरिंग को अनिवार्य किया गया है. आयोजकों को भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग से एनओसी (NOC) लेना आवश्यक होगा.
अनुशासन का पालन करने वाली समितियों को मिलेगा पुरस्कार
उपायुक्त आदित्य रंजन ने जानकारी दी कि इस वर्ष दुर्गा पूजा में स्वच्छता और नियमों के पालन को लेकर प्रतियोगिता कराई जाएगी. दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने वाली समिति को कैश प्राइज दिया जायेगा. प्रथम स्थान आने वाली समिति को 1 लाख, दूसरे को 50 हजार, तीसरे को 20 हजार, जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाली समितियों को 15-15 हजार रुपए दिए जाएंगे.
विसर्जन स्थलों पर विशेष निगरानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल, दंडाधिकारी, क्रेन, गोताखोर, वॉच टावर की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी.
उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को विसर्जन जुलूस में शामिल न होने दिया जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रविराज शर्मा समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment