Search

धनबादः दुर्गा पूजा पर प्रशासन सख्त, 16 अग्निशमन वाहन तैनात

झारखंड मैेदान, हीरापुर में बन रहा भव्य पूजा पंडाल.

Dhanbad : दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं. डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर पूरे जिले को सात जोनों में बांटते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. 
जिला नियंत्रण कक्ष 28 सितंबर सुबह 6 बजे से 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसका प्रभार एसडीओ राजेश कुमार के पास होगा, जबकि डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस व्यवस्था की देखरेख करेंगे. नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0326-2311217, 2311807 और 112 जारी किए गए हैं.


पूरे जिले में दुर्गा पूजा और विजयादशमी को देखते हुए 16 अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था की गई है. इन्हें धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा और अन्य क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

 

थानों और ओपी में मजिस्ट्रेट-पुलिस पदाधिकारी तैनात

जिले के सभी थानों और ओपी में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही पुलिस का चलंत दस्ता लगातार गश्त करेगा. क्विक रिस्पॉन्स टीम भी हर समय अलर्ट रहेगी.

 

वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था

भीड़-भाड़ और जाम की समस्या से बचने के लिए शहर और आसपास के पूजा पंडालों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है. झारखंड मैदान, हीरापुर ब्लॉक मैदान, वाईएमसीओ रेलवे ग्राउंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, स्टील गेट सीआईएसएफ परेड ग्राउंड सहित कई जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

 

सोशल मीडिया पर नजर

पूजा के दौरान एसडीओ, डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी और सभी एसडीपीओ लगातार भ्रमणशील रहेंगे. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. पूरे जिले में बिजली, पानी, साफ-सफाई और विसर्जन मार्गों के सत्यापन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. विजयादशमी के दिन विभिन्न जगहों पर रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान विशेष सुरक्षा इंतजाम रहेंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp